
शहर की समस्याओं के निराकरण को उठाएं कदम: विधायक राज
डीजे न्यूज, धनबाद:
विधायक राज सिन्हा ने गुरुवार को नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त रवि राज शर्मा से मुलाकात किया। शहर की आमजनों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर वार्ता कर अविलंब निराकरण का निर्देश दिया।
विधायक ने गया पुल के समीप बने खतरनाक गड्ढों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया और सुरक्षा एवं सुविधा को देखते हुए शीघ्र मरम्मत कार्य प्रारंभ करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र अत्यंत व्यस्त है, ऐसे में इन गड्ढों का शीघ्र भराव आवश्यक है।
जलजमाव की समस्या को लेकर भी चिंता जताई । उन्होंने नगर आयुक्त से शहर के सभी नालों की तत्काल सफाई कराकर समुचित जल निकासी सुनिश्चित किये जाने की मांग की ताकि नागरिकों को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। फुटपाथ दुकानदारों की आजीविका की समस्या को भी प्रमुखता से उठाते हुए विधायक ने कहा कि गरीब दुकानदारों को हटाया गया है, जिससे उनकी रोजी-रोटी पर संकट आ गया है। ऐसे दुकानदारों के लिए वैकल्पिक स्थान चिन्हित कर उन्हें पुनः स्थापित किया जाए, जिससे वे सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सकें।
नगर आयुक्त ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और शीघ्र उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
मौके पर मनोज मलाकार, निर्मल प्रधान, संतोष सिंह, राजाराम दत्ता, भागीरथ दास, डिम्पु कुमार आदि थे।