शहर के बजरंग चौक से दो दिन से लापता व्यक्ति का शव खंडोली डैम से बरामद 

Advertisements

शहर के बजरंग चौक से दो दिन से लापता व्यक्ति का शव खंडोली डैम से बरामद 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : बेंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित खंडोली डैम से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। शव डैम में पानी के ऊपर तैर रहा था। शव पर जब कुछ लोगों की नजर पड़ी तो मामले की सूचना खंडोली प्रबंधन और बेंगाबाद पुलिस को दी गई।

मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बजरंग चौक निवासी 64 वर्षीय रघुवीर प्रसाद गुप्ता के रूप में की गई। बताया गया कि मृतक बीते 9 अप्रैल से लापता था। मृतक के पुत्र मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि उनके पिता दिमागी तौर पर थोड़े कमजोर हो गए थे। उन्हें भूलने की बीमारी थी। 9 अप्रैल को सुबह लगभग दस बजे वह घर से एक गमछा साथ लेकर निकले थे, जिसके बाद वापस नहीं लौटे।

पुलिस जांच और कार्रवाई

पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि खंडोली डेम में तैरता हुआ शव मिला है, शिनाख्त कर लिया गया है और शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top