शहीद श्यामल चक्रवर्ती की शहादत दिवस को सफल बनाने की बनी रणनीति

Advertisements

शहीद श्यामल चक्रवर्ती की शहादत दिवस को सफल बनाने की बनी रणनीति

डीजे न्यूज, धनबाद: शहीद श्यामल चक्रवर्ती स्मारक समिति के तत्वावधान में एलसी रोड हीरापुर स्थित सम्राट चौधरी के आवासीय कार्यालय में बैठक आयोजित की गई।  3 जनवरी 2026 को शहीद श्यामल चक्रवर्ती के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया।  इस श्रद्धांजलि सभा में टुंडी विधायक सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक  मथुरा प्रसाद महतो, निरसा विधायक अरूप चटर्जी, सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो, पूर्व विधायक विनोद सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार यादव, पूर्व विधायक कॉमरेड आनंद महतो एवं सुभाष चटर्जी उपस्थित रहेंगे। बैठक की अध्यक्षता स्मारक समिति के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक कॉ0 आनन्द महतो ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए कॉ0 आनन्द महतो ने कहा कि 3 जनवरी की घटना को कभी भुलाया नहीं जा सकता। बैंक लुटेरों से लड़ते हुए सरकारी संपति को बचाने के लिए श्यामल चक्रवर्ती ने शहादत दी है। आज धनबाद के लोग सरकारों से उपेक्षित महसुस कर रहे हैं। शहीद श्यामल चक्रवर्ती को जबतक राष्ट्रीय सम्मान नहीं मिल जाता, हमारी संघर्ष जारी रहेगी।
बैठक में स्मारक समिति सचिव सम्राट चौधरी, भाकपा-माले जिला सचिव बिंदा पासवान, कार्तिक प्रसाद, सुभाष चटर्जी, सुभाष सिंह, राणा चट्टराज, हिमांशु मंडल, कल्याण घोषाल, विश्वजीत राय, कल्याण कुमार चक्रवर्ती, जयदीप बनर्जी, राम प्रकाश महतो, वेद प्रकाश सिंह, विकास साव, अजय महतो, नागेंद्र राय, सुशोभन चक्रवर्ती आदि मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top