


शहीद शक्तिनाथ महतो के शहादत दिवस की तैयारी को ले बैठक,
28 नवंबर को श्रद्धांजलि सभा, शहीद की स्मृति में लगेंगे नौ दिनी शक्ति मेला
डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद): शहीद शक्तिनाथ महतो के शहादत दिवस की तैयारी को लेकर टाटा सिजुआ 12 नंबर स्थित शिव मंदिर परिसर में रविवार को ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में 28 नवंबर को शहीद शक्ति के शहादत दिवस पर टाटा सिजुआ 12 नंबर (आजाद सिजुआ) स्थित समाधी स्थल पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही शहीद की स्मृति में नौ दिवसीय शक्ति मेला भी लगाने पर सहमति बनी।

बैठक के पूर्व शक्ति मेला कमेटी के अध्यक्ष रंजीत महतो के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो समेत अन्य लोगों ने दिवंगत की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
मौके पर मनोज कुमार महतो, नीलकंठ नारायण महतो, सुरेश महतो, शक्ति कॉलेज के प्राचार्य अरुण महतो, अर्जुन महतो, बैजनाथ महतो, जनक लाल, शकरू महतो, अनवर हुसैन, संजय राय, चंद्रिका सिंह यादव, कृष्णा मंडल, राजेश पासी, अशोक चौहान, मो. उस्मान, दयाल महतो, बलराम महतो, मदन महतो, रामलाल महतो, लछु महतो, रामेश्वर महतो, धीरेन्द्र चंद्र महतो, नरेश महतो, तिलक धारी महतो, प्रेमा पाण्डेय, देवानंद महतो, बसंत महतो, सुमित महतो, गोविन्द महतो, दीपक महतो, राजेश महतो, आनंद महतो, शंकर चौहान, रंजीत महतो, शेखर महतो, बीरु सिंह, अनवर मुखिया, हीरा लाल महतो, भरत महतो, रवि रॉकस्टार, दिलीप महतो आदि थे।
