Advertisements



शहीद शक्तिनाथ महतो का शहादत दिवस 28 नवंबर को, तैयारियों को लेकर की बैठक
डीजे न्यूज, तेतुलमारी(धनबाद): शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक समिति की बैठक रविवार को तेतुलमारी के शक्ति चौक स्थित मलिया बगान मे हुई। अध्यक्षता सपन पंडित ने की। संचालन दिनेश कुमार महतो ने किया। बैठक मे 28 नवम्बर को झारखंड आंदोलन के वीर सपूत क्रांति दूत शहीद शक्तिनाथ महतो का शहादत दिवस तेतुलमारी मे मनाने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि शक्ति चौक पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें राजनीतिक दल, सामाजिक संस्था, स्कूली बच्चे शहीद की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
मौके पर समिति के अध्यक्ष दयानन्द महतो, शिव प्रसाद महतो, प्रफुल्ल मंडल, हीरा सिंह, तुलसी रवानी, बैजनाथ महतो, मुंशी सिंह, धीरेन पाल सहित स्मारक समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।