शहीद संजय मुर्मू अमर रहें…तिरंगे में लिपटा पहुंचा प्रार्थिव शरीर, रो पड़ा पूरा इलाका

Advertisements

शहीद संजय मुर्मू अमर रहें…तिरंगे में लिपटा पहुंचा प्रार्थिव शरीर, रो पड़ा पूरा इलाका
भारत माता की जय के नारों के बीच दी गई अंतिम विदाई
डीजे न्यूज, बिरनी (गिरिडीह) : गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड अंतर्गत धर्मपुर गांव निवासी सीआईएसएफ जवान संजय मुर्मुर देश की सेवा करते हुए बलिदान हो गए। सोमवार अहले सुबह करीब एक बजे उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा। सीआईएसएफ जवानों के साथ भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन सिंह शव लेकर पहुंचे।

जवान का शव देखते ही पत्नी सोनिया देवी, वृद्ध पिता केशर हांसदा व मां चंपा देवी दहाड़ मारकर रो पड़े। स्वजनों के क्रंदन से पूरा गांव गमगीन हो गया। सुबह से ही हजारों की संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने उमड़े।

एसडीपीओ धनंजय राम, बीडीओ फणीभूषण रजवार, इंस्पेक्टर अजय कुमार सहित प्रशासनिक पदाधिकारी, सीआईएसएफ जवानों व विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने शहीद को श्रद्धांजलि दी। शव यात्रा में वीर संजय मुर्मू अमर रहें, भारत माता की जय के गगनभेदी नारे गूंजे। धर्मपुर नदी श्मशान घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर श्रीकांत ने तिरंगा शहीद के पिता को सौंपकर नमन किया।


बलिदान संजय मुर्मुर की शादी वर्ष 2023 में हुई थी, अभी संतान नहीं था। पूरे घर का सहारा वही थे। उनकी शहादत से परिवार ही नहीं, पूरा इलाका शोक में डूबा है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top