
शहीद भगत सिंह के शहादत पर 23 मार्च को रैली
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : पचगढ़ी-राजगंज रोड स्थित भाकपा-माले कार्यालय में रविवार को कतरास अंचल कमिटी की हुई बैठक में 23 मार्च को शहीद भगत सिंह की शहादत दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। शहादत दिवस पर रैली व सभा आयोजित करने पर सहमती बनी। सदस्यता अभियान को अंतिम रूप देते हुए शाखा कमिटी गठन करने के लिए सम्मेलन आयोजित करने पर जोर दिया गया। बाघमारा क्षेत्र के ज्वलन मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। गर्मी के मौसम में पानी के समस्या के निदान के लिए नल जल योजना का लाभ सभी गांवों तक पहुंचाने की मांग राज्य सरकार से की गई। पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो ने बाघमारा में विस्थापन, पुनर्वास गांव का मालिकाना हक, पर्यावरण, रोजगार के मुद्दों को लेकर आंदोलन पर उतरने का आह्वान किया। अध्यक्षता अंचल सचिव भैरवनाथ महतो ने की। बैठक में सुनील महतो, ठाकुर महतो, भोला सिंह, लखेंदर पासवान, महानंद चौहान, कपूर पंडित, प्रकाश पंडित, नंदलाल रवानी, विश्वनाथ बाउरी, बृजेश सिंह, अजीत मोदक आदि थे।