Advertisements

शहादत दिवस पर याद किए ग ए भाकपा माले के संस्थापक चारू मजूमदार
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
भाकपा माले के संस्थापक चारु मजूमदार की 53 वीं शहादत दिवस के अवसर पर बलियापुर स्थित किसान संग्राम समिति कार्यालय तथा भाकपा माले के मार्शलिंग यार्ड कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों ने शहीद चारू के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ग ई। वक्ताओं ने समाजवाद को आगे बढ़ाने के लिए आंदोलन तेज करने का संकल्प लिया। मौके पर माले के अंचल सचिव गणेश महतो, सुधीर महतो, अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव काशीनाथ मंडल, देवाशीष पांडेय, आधर सहीस, प्रेम कुमार, संजय गोरी, शेख छोटू, अत्ताउल्लाह, राजू रजक, विक्की पंडित, साजन हरिजन, ओमप्रकाश आदि थे।