

























































शहादत दिवस पर झामुमो ने शहीद सुरेंद्र को किया याद

डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद): कतरास बाजार स्थित झामुमो कार्यालय में बुधवार को सुरेंद्र महतो का शहादत दिवस मनाया गया। लोगों ने शहीद सुरेंद्र महतो के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
सभा की अध्यक्षता राजेन्द्र प्रसाद राजा ने की। वक्ताओं ने चासनाला निवासी वीर सुरेंद्र महतो की शहादत को याद किया, जब शोषक माफिया-पुलिस गठजोड़ के हथियारबंद गुंडों के हमले का ग्रामीणों ने मोर्चा संभालकर सीधी लड़ाई में वीरतापूर्वक मुकाबला किया था। इसी संघर्ष में सुरेंद्र महतो शहीद हुए और झारखंड आंदोलन के इतिहास में अमर हो गए। सभा में कंचन महतो, लखन महतो, पूर्व मुखिया सुरेश कुमार महतो, शिक्षक माणिक महतो, परितोष महतो, अर्जुन कुमार, राजु खान, अमृत महतो, रुपा कुम्हार, निरंजन सेन, प्रदीप महतो, राम महतो, मो. मिस्टर, गोलु खंडेलवाल आदि थे।



