Advertisements


सहायक प्रोफेसर का शोधपत्र अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए स्वीकृत
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): आलिया विश्वविद्यालय कोलकाता के सहायक प्रोफेसर व बलियापुर के भीखराजपुर गांव निवासी डॉ कमाल अशरफ का शोध पत्र एमएएनयूयू हैदराबाद में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए स्वीकृत हुआ है। डॉक्टर अशरफ आगामी 8 एवं 9 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय सम्मेलन में “अमन के कयाम में मुस्लिम नवाबों का किरदार” विषय पर अपना शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे। इस आयोजन में प्रोफेसर राम पुनियानी, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी और प्रोफेसर अर्चना ओझा जैसे विद्वान भाग लेंगे।
