
सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने विधायक चंद्रदेव को सौंपा ज्ञापन, वेतनमान व राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद : सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने की अपील की। शिक्षकों ने बिहार के तर्ज पर सहायक अध्यापकों को वेतनमान और राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग की।
वंचित हैं अपने अधिकार से: सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा
ज्ञापन में कहा गया है कि झारखंड में कार्यरत सहायक अध्यापक अब तक अपने मूलभूत अधिकारों से वंचित हैं। उन्होंने बिहार सरकार की तरह समान वेतनमान और राज्यकर्मी का दर्जा दिए जाने की मांग उठाई। शिक्षकों का कहना है कि वे शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, बावजूद इसके उन्हें उनके अधिकारों से वंचित रखा गया है।
विधायक ने दिया आश्वासन
सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने प्रतिनिधिमंडल को उनकी मांगों को सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सहायक अध्यापकों की समस्याएं गंभीर हैं और वह इसे विधानसभा में उठाकर सरकार से समाधान की मांग करेंगे।
प्रतिनिधिमंडल में ये रहे मौजूद
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रतिनिधिमंडल में उत्पल चौबे, निरंजन कुमार दे, सुशील कुमार पांडे, कल्याण चक्रवर्ती, गुड्डू चौधरी, रमेश रजक, आदित्य समेत कई अन्य शिक्षक शामिल रहे।
सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने स्पष्ट किया कि यदि जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।