

सहायक आचार्य नियुक्ति प्रक्रिया : JSSC अनुशंसित अभ्यर्थियों की सूची और फोल्डर तलब
डीजे न्यूज, रांची :

झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (प्राथमिक शिक्षा निदेशालय) ने सहायक आचार्य (विज्ञान एवं गणित, भाषा) की नियुक्ति प्रक्रिया से जुड़े दस्तावेज वापस मांगे हैं।
निदेशक प्राथमिक शिक्षा मनोज कुमार रंजन ने सभी उपायुक्तों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि “झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023” के आधार पर JSSC द्वारा अनुशंसित अभ्यर्थियों की जिलावार सूची एवं फोल्डर तत्काल निदेशालय को उपलब्ध कराए जाएं।
पत्र में कहा गया है कि आवश्यक कारणवश विभाग को उक्त सूचियों और फोल्डरों की जरूरत है। इसलिए इन्हें 23 अगस्त 2025 तक प्राधिकृत पदाधिकारी/कर्मी के माध्यम से निदेशालय को भेजने का अनुरोध किया गया है।
इसके साथ ही आदेश की प्रतिलिपि सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को भी आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजी गई है।
माना जा रहा है कि यह कार्रवाई नियुक्ति प्रक्रिया में दस्तावेजों के पुनः सत्यापन और जांच की दिशा में अहम कदम है।
