

सहायक आचार्य नियुक्ति परिणाम में देरी का मुद्दा विधानसभा में गूंजा
डीजे न्यूज, गिरिडीह/रांची :
बगोदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह विरोधी दल के सचेतक नागेंद्र महतो ने विधानसभा सत्र के शून्यकाल में झारखंड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य (कक्षा 1 से 5) की नियुक्ति प्रक्रिया में हो रही देरी का मामला उठाया।

उन्होंने कहा कि विज्ञापन संख्या 13/2023 के आधार पर इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 1 से 5) के लिए अल्पसूचीबद्ध अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 31 जुलाई से 5 अगस्त 2025 तक नामकुम, रांची स्थित आयोग कार्यालय में किया गया था। इस दौरान कई अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, लेकिन 12 अगस्त को प्रकाशित जिला वार एवं कोटिवार परीक्षा परिणाम (आवश्यक सूचना संख्या 80/2025) में कई सफल अभ्यर्थियों का नाम शामिल नहीं किया गया।
विधायक महतो ने इसे “झारखंड के मूलवासी व आदिवासी अभ्यर्थियों के साथ भेदभावपूर्ण नीति” करार देते हुए सरकार से मांग की कि —
जिन अभ्यर्थियों का डीवी सफल हुआ है, उनकी अविलंब नियुक्ति सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि नियुक्ति में देरी से जहां योग्य उम्मीदवारों के भविष्य पर असर पड़ रहा है, वहीं राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी भी बनी हुई है।
विधायक की मांग पर विपक्षी दलों के अन्य सदस्यों ने भी समर्थन जताया और सरकार से जल्द कार्रवाई की अपेक्षा की।
