शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता व जेईई एडवांस परीक्षा

Advertisements

शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता व जेईई एडवांस परीक्षा

डीजे न्यूज, धनबाद:

रविवार को जिले में आयोजित पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 तथा जेईई एडवांस परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।

इसकी जानकारी देते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने बताया कि पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल डिगवाडीह, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज, झरिया गुजराती हिंदी हाई स्कूल, एसएसएनएमएस इंटर कॉलेज सिजुआ, सरस्वती विद्या मंदिर भूली सहित 26 सेंटरों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।

उन्होंने बताया कि सभी सेंटरों में दंडाधिकारी, गश्ती दल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रही। कंट्रोल रूम भी कार्यरत रहा। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, डिजिटल डायरी, स्मार्ट वॉच सहित सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पाबंदी रही। हर परीक्षार्थी की सघन जांच कर बायोमेट्रिक उपस्थिति ली गई। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न हुई।

वहीं जेईई एडवांस 2025 की परीक्षा बरवाअड्डा स्थित इयोन डिजिटल और कुसुम विहार स्थित पर्थ डिजिटल में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top