शांति और सुरक्षा के साथ मनाएं पर्व: एसएसपी

Advertisements

शांति और सुरक्षा के साथ मनाएं पर्व: एसएसपी

डीजे न्यूज, धनबाद: दिवाली और काली पूजा के अवसर पर धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि धनबाद जिला हमेशा से सौहार्द और भाईचारे की मिसाल रहा है और इसी भावना के साथ सभी पर्व-त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि इस वर्ष भी दीपावली और काली पूजा शांति, खुशी और उल्लास के माहौल में संपन्न होगी।

एसएसपी ने बताया कि त्योहार के दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली है। सभी थाना क्षेत्रों में विशेष गश्ती दल तैनात किए गए हैं। बाजार, मॉल, ज्वेलरी शॉप, बैंक और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

यातायात व्यवस्था को लेकर भी विशेष प्रबंध किए गए हैं। प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती बढ़ाई गई है ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न हो और लोग सुगमता से आवाजाही कर सकें।

एसएसपी ने जिलेवासियों से अपील की कि पटाखे जलाते समय सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें, बच्चों को अकेले पटाखा जलाने न दें और निर्धारित समय सीमा का पालन करें।

उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोई समस्या या आपात स्थिति हो तो पुलिस कंट्रोल रूम के डायल 112 पर तुरंत संपर्क करें। इसके अलावा स्थानीय थाना या किसी भी पुलिस पदाधिकारी से सम्पर्क कर सूचना देकर मदद ली जा सकती है।

उन्होंने कहा कि दिवाली व काली पूजा के मद्देनज़र पुलिस कंट्रोल रूम में वरीय पदाधिकारी की तैनाती भी कर दी गई है। तीन शिफ्ट में 24 घंटे पदाधिकारी मौजूद हैँ। किसी भी तरह की सूचना डायल 112 के साथ कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 8210840901 पर भी साझा कर सकते हैँ।

उन्होंने  सभी को पुनः दिवाली और काली पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व सबके जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लेकर आए धनबाद पुलिस यही कामना करती है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top