

























































शाखाटांड़ फाटक के जाम से निजात दिलाएगा फ्लाईओवर, एनएचएआइ ने शुरू की मापी

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): राजगंज से बोकारो एनएच-32 के मुख्य मार्ग पर स्थित कतरास के शाखाटांड़ रेलवे फाटक पर लंबे समय से जाम और दुर्घटनाओं की समस्या से परेशान लोगों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है। जाम की स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने यहां फ्लाईओवर निर्माण की तैयारी शुरू कर दी है।
शाखाटांड़ फाटक के पास सड़क संकरी होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती थीं। फाटक बंद होने पर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है, जिसमें बाइक और कार जैसे छोटे वाहन बड़े ट्रकों के बीच फंसकर हादसे का शिकार हो जाते हैं।
बुधवार को एनएचएआई अधिकारी शैलेन्द्र कुमार की अगुवाई में टीम ने रेलवे फाटक के पास तथा राहुल चौक के समीप सड़क का मुआयना किया तथा आवश्यक मापी की। अधिकारियों ने बताया कि फाटक संकरा होने के कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके समाधान के लिए राहुल चौक से गौशाला पुल तक लगभग 2.5 सो मीटर लंबा फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
फ्लाईओवर निर्माण से इस पूरे क्षेत्र में यातायात सुचारू होने और दुर्घटना की संभावनाओं में कमी आयेगी।



