
शादी समारोह से तेज रफ्तार में दौड़ रही बोलेरो टुंडी में पलटी, चालक समेत सात घायल
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : गिरिडीह-गोविंदपुर मुख्य सड़क पर टुंडी थाना क्षेत्र के कोलहर जोरिया के समीप शुक्रवार-शनिवार की मध्यरात्रि लगभग 2:00 बजे एक तेज रफ्तार महिंद्रा बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे सात लोग घायल हो गए।
शादी समारोह से लौट रहे थे सभी यात्री
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोलेरो में सवार सभी यात्री एक शादी समारोह में शामिल होकर धनबाद से बिहार के जमुई स्थित बीचकोड़वा जा रहे थे। इसी दौरान कोलहर जोरिया के पास वाहन की गति तेज होने के कारण चालक का नियंत्रण खो गया, जिससे गाड़ी पलट गई। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।
पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
घटना की सूचना मिलते ही टुंडी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए धनबाद भेजा गया। टुंडी थाना प्रभारी उमाशंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि बोलेरो (संख्या JH15AK-7561) के पलटने से चालक दिनेश कुमार दास (पिता- लालमोहन दास, निवासी- बीचकोड़वा, जमुई, बिहार) सहित कुल सात लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज धनबाद में चल रहा है।
पुलिस कर रही जांच
इस हादसे में क्षतिग्रस्त बोलेरो को टुंडी पुलिस ने जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस प्राथमिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार मान रही है।
सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी, सतर्कता जरूरी
यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि तेज रफ्तार कितनी खतरनाक साबित हो सकती है। रात के समय वाहन चलाते वक्त सतर्कता बरतना आवश्यक है ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।