शादी समारोह में इलेक्ट्रिक तार जोड़ने के दौरान करंट लगने से युवक की मौत

Advertisements

शादी समारोह में इलेक्ट्रिक तार जोड़ने के दौरान करंट लगने से युवक की मौत

डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद :

यह एक दुखद घटना है जिसमें 22 वर्षीय अरविंद कुमार मुर्मू की मौत एक शादी समारोह में इलेक्ट्रिक तार जोड़ने के दौरान करंट लगने से हो गई। घटना झारकुली के चलाधोवा गांव में हुई, जहां अरविंद पंडाल मालिक दशरथ के यहां काम करता था। अरविंद को अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

ग्रामीणों ने बैठक कर मृतक के परिवार को आवश्यक मुआवजा देने पर सहमति बनाई और मामले को सुलझा लिया। मृतक के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। अभी तक इस घटना की शिकायत बलियापुर पुलिस को नहीं की गई है।

ऐसी घटनाएं बिजली के तारों के साथ काम करते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता को दर्शाती हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top