शादी समारोह में गए परिवार के बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, 4.50 लाख की नकदी और जेवरात ले उड़े

Advertisements

शादी समारोह में गए परिवार के बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, 4.50 लाख की नकदी और जेवरात ले उड़े

डीजे न्यूज, बिरनी, गिरिडीह : बिरनी प्रखंड के पडरिया गांव में सोमवार देर रात चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर 4.50 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर से तीन लाख रुपये नकद और 1.50 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने ले उड़े। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

शादी की खुशी में लगे थे, घर हुआ साफ

पीड़ित अमृत साव अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ करीब 200 मीटर दूर अपने भाई के बेटे की शादी समारोह में गए थे। इसी दौरान चोरों ने सुनियोजित तरीके से घर का मुख्य दरवाजा तोड़ दिया और चोरी को अंजाम दिया।

रात करीब 10 बजे अमृत साव की पत्नी चंचला देवी जब घर देखने आईं, तो ताला टूटा हुआ मिला। अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। शोर मचाने पर परिवार के अन्य लोग वहां पहुंचे और घटना की जानकारी बिरनी थाना को दी गई।

चोरी गए सामान की सूची

नगद राशि : ₹3 लाख (जिसमें से ₹1.5 लाख स्वयं सहायता समूह का पैसा था)

सोने-चांदी के जेवर : करीब ₹1.5 लाख (सोने की अंगूठी, पॉल, चेन और चांदी की लॉकेट)

अमृत साव ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 11 मार्च को होनी है और 7 मार्च को तिलक समारोह था। इस वारदात के बाद परिवार पर आर्थिक संकट मंडराने लगा है।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना पर थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज रात करीब 11:30 बजे मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

शादी की तैयारियों पर लगा ग्रहण

इस चोरी से अमृत साव का परिवार बेहद चिंतित है। शादी के लिए कर्ज लेकर इकट्ठा की गई राशि चोरी हो जाने से विवाह की तैयारियों पर संकट छा गया है। परिजनों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top