Advertisements




सफलता के लिए सही समय और मार्गदर्शन आवश्यक

डीजे न्यूज, महुदा(धनबाद) : महुदा के कंचनपुर स्थित न्यू टोटल साल्यूशन में शनिवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया । न्यू टोटल सॉल्यूशन के संस्थापक दुर्गा प्रसाद रवानी ने कहा कि आज बालिकाएं अपनी मेहनत का परिचय देते हुए दुनिया के हर कोने में परचम लहरा रही हैं। सही समय और सही मार्गदर्शन के साथ अगर बच्चे एवं बच्चियां मेहनत करें तो सफलता निश्चित ही मिलेगी। मौके पर श्रृंखला कुमारी, भूमि कुमारी, सोनी कुमारी, नीतू कुमारी, प्रियंका कुमारी, भूमि रवानी, प्राची कुमारी, सुहाना कुमारी आदि थे ।



