सफल कराटेकारों को मिला पीला और ऑरेंज बेल्ट

Advertisements

सफल कराटेकारों को मिला पीला और ऑरेंज बेल्ट

साउथ विलफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में हुई कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा 

डीजे न्यूज, गिरिडीह: साउथ विलफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल, गामतरिया, बेंगाबाद में रेंबुकान कराटे बेल्ट ग्रेडिंग एग्जामिनेशन का सफल आयोजन किया गया। इस परीक्षा में प्रतिभागियों ने बेसिक प्रैक्टिस, पंच, स्टांस, ब्लॉक, किक और काता का प्रदर्शन कर अपने बेल्ट टेस्ट को पास किया।

बेल्ट टेस्ट में सफल प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य सुमन कुमारी ने पीला बेल्ट, ऑरेंज बेल्ट, हरी बेल्ट और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस परीक्षा का संचालन रेंबुकान कराटे डू एसोसिएशन ऑफ गिरिडीह के महासचिव सोनू कुमार ने किया, जबकि कराटे कोच रानू कुमारी भी इस आयोजन में मौजूद रहीं।

इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में आत्मरक्षा की भावना विकसित करना और कराटे के प्रति उनकी रुचि को बढ़ावा देना था। प्रतिभागियों के शानदार प्रदर्शन ने उनकी मेहनत और समर्पण को दर्शाया, जिससे स्कूल और प्रशिक्षकों को गर्व महसूस हुआ।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top