Advertisements

सेवानिवृत्ति पर प्रधान शिक्षक को दी विदाई
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद: क्षेत्र के उर्दू मध्य विद्यालय सिंघीयाटांड़ के प्रधान शिक्षक दुगाई माझी के सेवानिवृत्ति के मौके पर बृहस्पतिवार को स्कूल प्रांगण में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने सेवानिवृत्त शिक्षक माझी को विदाई दी एवं उनके कार्यकाल में उनके द्वारा किए कार्यों की काफी प्रशंसा की। इस अवसर पर उन्हें उपहार प्रदान किया गया। मौके पर उप प्रमुख आशा देवी, मुखिया गणेश महतो, आदित्य प्रसाद मिर्धा, मुकुल चंद्र रोहिदास, परितोष घोषाल, स्वप्न कुमार महतो आदि थे।