सेवानिवृत्ति पर छह पुलिस पदाधिकारियों को दी गई भावभीनी विदाई शुभकामनाएं देते हुए एसएसपी ने कहा – पुलिस सेवा में इनका योगदान रहेगा अविस्मरणीय

Advertisements

सेवानिवृत्ति पर छह पुलिस पदाधिकारियों को दी गई भावभीनी विदाई

शुभकामनाएं देते हुए एसएसपी ने कहा – पुलिस सेवा में इनका योगदान रहेगा अविस्मरणीय

डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद पुलिस बल में वर्षों से निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य कर रहे छह पुलिस पदाधिकारियों को शुक्रवार को सेवानिवृत्ति के अवसर पर भावभीनी विदाई दी गई। धनबाद पुलिस परिवार की तरफ से “सेवानिवृत्ति सह विदाई समारोह” का आयोजन किया गया, जिसमें वरीय पुलिस अधीक्षक  प्रभात कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

जिन पुलिसकर्मियों ने अपनी गौरवशाली सेवा यात्रा पूर्ण की उनमें शामिल पदाधिकारियों में राम नारायण ठाकुर, थाना प्रभारी धनबाद थाना,  परशुराम चौधरी पुलिस अवर निरीक्षक मुनीडीह ओपी, सुरेश ठाकुर पुलिस अवर निरीक्षक पुलिस केंद्र धनबाद,
सन्नू सिंह सहायक अवर निरीक्षक पुलिस केंद्र धनबाद, अनिल कुमार सहायक अवर निरीक्षक पंचेत ओपी, सुमन कुमार सिंह सहायक अवर निरीक्षक तोपचांची थाना शामिल रहे।

एसएसपी  ने दी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि
सभी पदाधिकारियों ने अपने पूरे कार्यकाल में पूरी निष्ठा, ईमानदारी, अनुशासन और जनता की सेवा को सर्वोपरि रखा। इनका समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा धनबाद पुलिस के लिए प्रेरणादायक रही है। हम इनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करते हैं।

समारोह के दौरान सभी सेवानिवृत्त पदाधिकारियों को शॉल, स्मृति चिन्ह और उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त हो रहे पदाधिकारियों ने भी अपने कार्यकाल के अनुभव साझा किए। कई पदाधिकारी भावुक हो उठे। सभी ने धनबाद पुलिस परिवार के सहयोग और साथ के लिए आभार व्यक्त किया।

समारोह में एसएसपी के अलावा ग्रामीण एसपी कपील चौधरी के साथ सभी डीएसपी, एसडीपीओ, विभिन्न थाना प्रभारी के अलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

समारोह का समापन एसएसपी  द्वारा सभी पदाधिकारियों को दीर्घायु, स्वस्थ और खुशहाल जीवन की शुभकामनाओं के साथ हुआ। पूरे कार्यक्रम में आत्मीयता और सम्मान का माहौल रहा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top