




सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सैय्यद शाने अहमद को दी गई भावभीनी विदाई, शिक्षकों ने साझा की 31 वर्षों की यादें
डीजे न्यूज, हुसैनाबाद (पलामू) :
रविवार को राजकीयकृत मध्य विद्यालय हुसैनाबाद के प्रशाल में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ (अजप्टा) हुसैनाबाद इकाई की ओर से विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह 31 अक्टूबर को प्राथमिक विद्यालय कुशानारायणपुर से सेवानिवृत्त हुए प्रधानाध्यापक एवं अजप्टा कार्यकारिणी के वरीय सदस्य सैय्यद शाने अहमद के सम्मान में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जुबैर अंसारी ने की, जबकि संचालन सचिव निर्मल कुमार ने किया। इस अवसर पर 1994 में बिहार लोक सेवा आयोग पटना से नियुक्त शिक्षकों द्वारा सेवा के 31 वर्ष पूरे होने तथा अजप्टा के 25 वर्ष पूर्ण होने पर केक काटकर हर्ष व्यक्त किया गया।

समारोह में सैय्यद शाने अहमद को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने उनके अनुशासित, कर्तव्यनिष्ठ और समर्पित व्यक्तित्व की सराहना की। कहा कि उन्होंने सीमित संसाधनों के बीच सुदूर क्षेत्रों में शिक्षा की लौ जलाए रखी, जो सराहनीय है।
अपने संबोधन में भावुक सैय्यद शाने अहमद ने कहा कि “संघ ने हर परिस्थिति में मेरा साथ दिया, यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है।”
इस अवसर पर 1994 के शिक्षकों राजेश कुमार गुप्ता, कन्हैया प्रसाद, मुहम्मद जुबैर अंसारी, रंजीत कुमार, विकास प्रसाद, सुरेंद्र राम, कमलनाथ वर्मा, इकबाल अहमद, शंकर पासवान और अवधेश पासवान ने अपनी लंबी सेवा यात्रा के अनुभव साझा किए। वहीं 2000 के शिक्षकों द्वारा वरिष्ठ शिक्षकों को पेन और डायरी प्रदान की गई।
अजप्टा की सिल्वर जुबली के अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष जुबैर अंसारी एवं सचिव निर्मल कुमार ने संगठन की उपलब्धियों का बखान किया और शिक्षा में संघ के योगदान को याद किया।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त डीडीओ रामेश्वर मेहता, डीडीओ सुनील कुमार, प्रधानाध्यापक विनोद प्रसाद, डॉ. अंगद प्रसाद, अब्दुल रहीम, चक्रवर्ती सिंह, कन्हैया प्रसाद, जितेंद्र राम, प्रमोद पासवान, योगेंद्र पासवान समेत कई शिक्षक मौजूद थे।
अंत में सेवानिवृत्त शिक्षकों ने अखिल झारखंड शिक्षक संघ पेंशनर्स कमिटी का गठन किया। विनोद प्रसाद को इसका संयोजक बनाया गया और समिति के विस्तार की जिम्मेदारी भी उन्हें सौंपी गई।
