



सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने का निर्णय

डीजे न्यूज, धनबाद: अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई एवं अंचल कमिटियों के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक जिला अध्यक्ष सुनील कुमार भगत की अध्यक्षता में रविवार को हुई। बैठक में वनभोज एवं शिक्षक सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन 18 जनवरी को बिरसा मुंडा पार्क में करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम के दौरान जनवरी-2026 तक सेवानिवृत्त होने वाले संगठन के सभी शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। सभी अंचलों में सदस्यता अभियान चलाने पर सहमति बनी। जिन अंचलों का कार्यकाल तीन वर्ष पूरा हो गया है वहां ससमय चुनाव करा कर नई कमिटि का गठन करने पर जोर दिया गया। अंचल के रिक्त पदों को भरने के लिए अंचल कमिटि को तिथि निर्धारित करने का निर्देश दिया गया। शिक्षकों के पदस्थापन एवं स्थानांतरण में एक शिक्षकीय विद्यालय एवं छात्र शिक्षक अनुपात के आधार पर विद्यालयों में नये शिक्षकों की मांग जिला शिक्षा अधीक्षक से की गयी |
शिक्षकों को परिवहन भत्ता देने की मांग विभाग से की गयी और इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक धनबाद से मिलने का निर्णय लिया गया।
बैठक में धनबाद अंचल-1 के अध्यक्ष जय कृष्ण कुमार के असामयिक निधन पर शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी l
बैठक में महासचिव सियाराम प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष संजीव कुमार, संयुक्त सचिव दिनेश राम, संध्या कुमारी, संगठन सचिव श्रवण कुमार महतो, कार्यालय सचिव विनोद कुमार, जिला कार्यकारिणी के सदस्य कृष्णा प्रसाद, मथन चंद्र दसोंधी, अंचल अध्यक्ष तोपचांची राकेश कुमार लाल ,गोविंदपुर-2 अध्यक्ष मुन्ना कुमार, निरसा-2 सचिव बासुदेव रवानी, अंचल झरिया-1 सचिव राणा प्रताप सिंह, झरिया-2 सचिव पंकज कुमार, झरिया-1 अध्यक्ष चंद्र किशोर शर्मा, धनबाद-2 सचिव अशोक कुमार वर्मा, बलियापुर अध्यक्ष मो• अशफाक सिद्दीकी, गोविन्दपुर गोविंदपुर-1 अध्यक्ष रामचंद्र मिश्र, कतरास अंचल सचिव रेखा कुमारी, बलियापुर सचिव क्रिस्टीना हांसदा, राज्य प्रतिनिधि नवीन कुमार, ब्रजेश कुमार, मृत्युंजय कुमार आदि थे|
