सेवानिवृति पर प्रधानाध्यापक को दी गई विदाई गुरु के बिना ज्ञान संभव नहीं:विधायक शत्रुघ्न

Advertisements

सेवानिवृत्ति पर प्रधानाध्यापक को दी गई विदाई

गुरु के बिना ज्ञान संभव नहीं:विधायक शत्रुघ्न

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): बोर्ड बालक मध्य विद्यालय कतरास में बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षक समाज के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाध्यापक विनय रंजन तिवारी के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें शाल और बुके भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई।
मौके पर मौजूद बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा कि समाज को शिक्षित बनाने में शिक्षक की भूमिका सबसे अहम होती है। बिना गुरु के ज्ञान संभव नहीं है। उन्होंने विनय के योगदान को सराहते हुए कहा कि शिक्षा जगत में उनकी सेवाएँ सदैव याद की जाएंगी। सेवानिवृत प्रधानाध्यापक विनय रंजन तिवारी ने भी समारोह में अपने अनुभव साझा किए और कहा कि विद्यालय और विद्यार्थियों के साथ बिताए गए पल उनके जीवन की सबसे बड़ी पूँजी हैं।
शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार पाल, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य महासचिव राममूर्त्ति ठाकुर, उज्जवल तिवारी, निवर्तमान पार्षद विनायक गुप्ता, धनबाद अज्पटा के महासचिव सियाराम सिंह, बोकारो के जिला महासचिव राजेश सिन्हा, पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महावीर पासवान, पूर्व जिला महासचिव नन्द किशोर सिंह, कृष्ण तिवारी, मदन मोहन महतो, राकेश कुमार, राजकुमार ठाकुर, चण्डी चरण दास, अमिताभ पांडेय, मो. अरशद, राखी कुमारी, रेखा कुमारी, चन्दा भारती, सारिका, पूजा कुमारी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, समाजसेवी और स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top