
























































सेवानिवृत दो कोल कर्मियों को दी विदाई

डीजे न्यूज महुदा (धनबाद): बीसीसीएल के लोहपिट्टी व भाटडीह कोलियरी से सेवानिवृत्त हुए कोल कर्मियों के सम्मान में सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रबंधकीय टीम ने सेवानिवृत्त बिजली मिस्त्री शिवाकर महतो और नगदा सेक्शन पिट ऑफिस के सपोर्ट हेल्फर नरेन्द्र राय को भावभीनी विदाई दी।
मौके पर शिवाकर महतो , शिवानी महतो , नरेन्द्र राय , क्षेत्रीय प्रबंधक विभुती चन्द्र मिश्रा , अभियन्ता ध्रव बैठा , बीसीकेयू के क्षेत्रीय सचिव कॉ० पी एन तिवारी , रमेश महतो , काशी मिश्रा, देवेन गयाली , नारायण चन्द्र गोराई , दुखन महतो , गोपाल महतो , उज्जवल कुमार दुबे , योगेश्वर रवानी , नीलकण्ठ दुबे , घुमा महतो , सुरेन रवानी , श्रीनाथ गोप ,आजाद खान , श्रीमती मांझीयान , मीना देवी ,कान्ति देवी, सुशीला देवी ,सोनामनी मांझीयान , कार्तिक रजवार ,चहलु भुईयां , नारायण महतो , शक्ति राय , यमुना प्रसाद राय , मेघनाथ राय सहित अन्य मौजूद थे ।



