सेवा के 26 वर्ष बेमिसाल : 2000 बैच के शिक्षकों को मिला भव्य सम्मान 

Advertisements

सेवा के 26 वर्ष बेमिसाल : 2000 बैच के शिक्षकों को मिला भव्य सम्मान 

न्यायालय के आदेश के बाद भी वेतन में सुधार नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण 

डीजे न्यूज, हुसैनाबाद(पलामू) : बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा वर्ष 2000 बैच में नियुक्त शिक्षकों के सेवा काल के 26 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राजकीयकृत मध्य विद्यालय, हुसैनाबाद में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों ने केक काटकर एक-दूसरे को बधाई दी और अपने लंबे सेवाकाल की उपलब्धियों को साझा किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अजाप्टा प्रखंड अध्यक्ष जुबैर अंसारी ने की, जबकि संचालन 2000 बैच के नियुक्त शिक्षक एवं प्रखंड सचिव निर्मल कुमार ने किया। समारोह से पूर्व शिक्षकों द्वारा सभी आगंतुकों को बुके भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षक महेंद्र प्रसाद, योगेंद्र पासवान एवं परमानंद प्रियदर्शी ने अपने अनुभव साझा किए और कहा कि इतने लंबे समय तक निर्विघ्न सेवा करना गर्व की बात है। उन्होंने स्वस्थ एवं प्रसन्नचित्त जीवन को भी अपनी बड़ी उपलब्धि बताया। कुछ शिक्षकों ने विभागीय नियमों के बावजूद पद रिक्त रहने पर प्रोन्नति नहीं मिलने पर चिंता व्यक्त की। वक्ताओं ने कहा कि झारखंड में बिहार की तरह निश्चित अंतराल पर वृति उन्नयन की व्यवस्था नहीं है, जो निराशाजनक है। वहीं छठे वेतनमान की विसंगतियों पर भी रोष जताया गया और न्यायालय के आदेश के बाद भी वेतन में सुधार नहीं होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया गया।

प्रखंड सचिव निर्मल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सीमांत प्रखंड हुसैनाबाद में शिक्षकों ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में अलग पहचान बनाई है। प्रखंड स्तरीय वनभोज, कैलेंडर एवं सेमिनार जैसे आयोजनों का अनुकरण अब पूरे राज्य में हो रहा है, जो यहां के शिक्षकों की सक्रियता को दर्शाता है।

कार्यक्रम के अंत में केक काटकर खुशी का इजहार किया गया। धन्यवाद ज्ञापन पूर्व प्रधानाध्यापक रामेश्वर मेहता ने किया। इस मौके पर डीडीओ सुनील कुमार, विनोद प्रसाद, राजेश कुमार गुप्ता, कन्हैया प्रसाद, गिरिवर राम, अरुण कुमार चौधरी, समाजसेवी भोला विश्वकर्मा सहित अनेक शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top