सेवा का 12वां वर्ष : खजुरिया में कैलाश सेवा संस्थान का कांवरिया सेवा शिविर शुरू

Advertisements

सेवा का 12वां वर्ष : खजुरिया में कैलाश सेवा संस्थान का कांवरिया सेवा शिविर शुरू

श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के लिए नि:शुल्क दवा, जल सेवा, शरबत व मालिश की व्यवस्था

डीजे न्यूज, खजुरिया (देवघर) : कैलाश सेवा संस्थान द्वारा आयोजित वार्षिक कांवरिया सेवा शिविर का भव्य उद्घाटन रविवार को देवघर के खजुरिया में किया गया। यह सेवा शिविर संस्थान द्वारा पिछले 12 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है और समाज सेवा की दिशा में एक प्रेरणास्पद परंपरा बन चुका है।

हर वर्ष श्रावणी मेले के अवसर पर आयोजित होने वाले इस शिविर का उद्देश्य देवघर आने वाले श्रद्धालुओं एवं आसपास के ग्रामीण नागरिकों को स्वास्थ्य एवं राहत सेवाएं प्रदान करना है। इस वर्ष भी शिविर में नि:शुल्क दवा वितरण, शुद्ध पेयजल, मालिश सेवा, शरबत वितरण तथा अन्य उपयोगी सेवाएं श्रद्धा व समर्पण के साथ उपलब्ध कराई जा रही हैं।

 

संस्थान के स्वयंसेवक दिन-रात श्रद्धालुओं की सेवा में लगे हुए हैं।

शिविर की सफलता में इन सदस्यों का विशेष योगदान

सुमंजन कुमार, अनिल कुमार, विकास कुमार, दीपक पंडित, उज्ज्वल राठौर, ऋषि सिंह, गोपाल राय, पिनाकी कुमार, प्रनेश सिंह, अमितेश नारायण और अमित यादव।

इन सभी ने निस्वार्थ भावना और समर्पित सेवा से शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

कैलाश सेवा संस्थान के प्रतिनिधियों ने बताया कि समाज सेवा की यह यात्रा आगे भी जारी रहेगी। संस्थान भविष्य में सेवा के नए आयाम जोड़ने और जनकल्याण हेतु अपने प्रयासों को और सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top