

सेवा ही संगठन : नगरकियारी में स्वास्थ्य शिविर, 150 मरीजों की जांच
समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना ही सच्चा उत्सव : ज्ञान रंजन
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को सेवा दिवस के रूप में मना कर हम राष्ट्रहित और मानवता की सेवा का संकल्प दोहराते हैं : धरनीधर
डीजे न्यूज, धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितम्बर) से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती (2 अक्टूबर) तक चल रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत भाजपा धनबाद ग्रामीण जिला इकाई ने नगरकियारी पंचायत में स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया।
शिविर का उद्घाटन भाजपा धनबाद ग्रामीण के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं जिला संयोजक ज्ञान रंजन सिन्हा, पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं जिला सह संयोजक धरनीधर मंडल तथा भाजपा जिला महामंत्री मनोज मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत करने से हुई।
नगरकियारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित इस शिविर का संचालन जालान हॉस्पिटल के सहयोग से किया गया।
शिविर में करीब 150 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया गया।
उपस्थित चिकित्सक
डॉ. बिमल कुमार मंडल, डॉ. शंकर कुमार, डॉ. आशा कुमारी, डॉ. अजय कुमार महतो, डॉ. निषाद आलम, डॉ. दिव्या अर्चना और डॉ. मिहिर कुमार दत्ता ने मरीजों की जांच की।
भाजपा एवं सामाजिक कार्यकर्ताओंं की उपस्थिति
काशीनाथ मंडल, बबलू मंडल, दिलीप दास, विपिन कुमार मंडल, शिशिर मंडल, सुशील कुमार, संतोष कुमार, प्रमोद कुमार, जयदेव घोषाल, नवीन मंडल और सुनील मंडल मौजूद रहे।
नेताओं के विचार
ज्ञान रंजन सिन्हा ने कहा किसेवा पखवाड़ा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भाजपा की विचारधारा का सजीव स्वरूप है। समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना ही हमारे लिए सच्चा उत्सव है।
धरनीधर मंडल ने कहा किप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा दिवस के रूप में मना कर हम राष्ट्रहित और मानवता की सेवा का संकल्प दोहराते हैं। यह शिविर उसी संकल्प का परिणाम है।
मनोज मिश्रा ने कहा कि 50 मरीजों को मुफ्त स्वास्थ्य जांच और दवाइयाँ उपलब्ध कराना वास्तव में मोदी जी के सेवा ही संगठन के मंत्र को सार्थक करता है। इस सेवा कार्य में योगदान देने वाले प्रत्येक डॉक्टर और कार्यकर्ता को मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं।
