

सेवा और समर्पण की नई राह पर रोटरी गिरिडीह
24वें पदस्थापना दिवस पर नये पदाधिकारियों ने संभाला दायित्व
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
रोटरी गिरिडीह का 24वाँ पदस्थापना दिवस समारोह रविवार को गरिमामय वातावरण में आयोजित हुआ। इस अवसर पर वर्ष 2024-25 के पदाधिकारियों ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को साझा किया और नये पदाधिकारियों को वर्ष 2025-26 का दायित्व सौंपा।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला पाल 3250 रो० राजन गण्डोतरा तथा गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में रो० डॉ० मो० आजाद मौजूद रहे।
outgoing अध्यक्ष रो० CA शंकर अग्रवाल एवं उनकी टीम ने बीते वर्ष पौधारोपण, शिक्षक व डॉक्टर सम्मान, काँवरिया सेवा शिविर, स्वास्थ्य दौड़, वित्तीय सहयोग, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, वृद्धाश्रम सेवा, दिवाली व होली मिलन तथा कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर जैसे कई सामाजिक कार्य किए।
नये कार्यकाल 2025-26 के लिए क्लब ने सदस्यता विस्तार, रक्तदान शिविर, ग्रामीण चिकित्सा कैंप, लिटरेसी प्रोजेक्ट, नि:शुल्क होमियोपैथिक क्लिनिक, बच्चों के हृदय रोग ऑपरेशन, करियर काउंसलिंग, इंटर क्लब स्पोर्ट्स प्रतियोगिता, वृक्षारोपण और कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर जैसे महत्वाकांक्षी संकल्प लिए।
इस अवसर पर रो० पियुष मुसद्दी, रो० हरिन सिंह मोंगिया, हेमा दत्ता, इनर व्हील क्लब, इन्ट्रैक्ट क्लब, लायंस क्लब समेत बड़ी संख्या में रोटेरियन व गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष रो० अभिषेक छापरिया ने किया।
