
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के प्रस्तावित स्थल में परिवर्तन की विधायक की मांग
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद : सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो ने झारखंड के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर क्षेत्र के कर्माटांड़ मौजा में नगर निगम के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के प्रस्तावित स्थल में परिवर्तन की मांग की है।
प्रस्तावित स्थल के पास है नया प्राथमिक विद्यालय और घनी आबादी
विधायक महतो ने पत्र में कहा है कि नगर निगम द्वारा जिस स्थल पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट प्रस्तावित है, उसके बगल में नया प्राथमिक विद्यालय आमटाड संचालित है और घनी आबादी वाली बस्ती भी है। इसके अलावा, आसपास खेती की जमीन है, जिससे पंचायत के ग्रामीण और नगर निगम के इस प्रस्ताव का लगातार विरोध कर रहे हैं।
ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों का विरोध
कर्माटांड़ के ग्रामीण और पंचायत प्रतिनिधियों ने इस संबंध में धनबाद की उपायुक्त समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों को आवेदन देकर निगम के इस प्रस्ताव का विरोध किया है। इसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है।
नगर विकास विभाग मंत्री को भी पत्र प्रेषित
विधायक महतो ने इस संबंध में राज्य के नगर विकास विभाग मंत्री को भी पत्र प्रेषित कर नगर निगम के प्रस्तावित स्थल में परिवर्तन की मांग की है। अब देखना यह होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है और ग्रामीणों की समस्या का समाधान कैसे किया जाता है।