सीसीटीवी से सुरक्षित शहर की पहल, प्रमुख बाजारों में पुलिस व व्यवसायिक ने संयुक्त रूप से चलाया जागरूकता अभियान

Advertisements

सीसीटीवी से सुरक्षित शहर की पहल, प्रमुख बाजारों में पुलिस व व्यवसायिक ने संयुक्त रूप से चलाया जागरूकता अभियान

डीजे न्यूज, गिरिडीह : नगर थाना गिरिडीह के पुलिस इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन के नेतृत्व में पुलिस बल एवं गिरिडीह जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला और सचिव प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से शहर के प्रमुख चौक-चौराहों का भ्रमण किया। इस दौरान बड़ा चौक, गांधी चौक, पदम चौक, टॉवर चौक सहित कई व्यावसायिक इलाकों में दुकानदारों से मुलाकात की गई।

भ्रमण के दौरान दुकानदारों से अनुरोध किया गया कि वे अपने प्रतिष्ठानों के बाहर उच्च गुणवत्ता वाले CCTV कैमरे लगाएं, जिनमें सड़क के दोनों ओर का दृश्य स्पष्ट रूप से कैद हो सके। पुलिस प्रशासन ने बताया कि इस व्यवस्था से अपराध नियंत्रण, संदिग्ध गतिविधियों की पहचान और आम नागरिकों की सुरक्षा को मजबूत किया जा सकेगा।

अभियान के दौरान दुकानदारों का उत्साहजनक सहयोग देखने को मिला। सभी व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे जल्द ही कैमरों की व्यवस्था को बेहतर बनाएंगे और इस अभियान में सक्रिय सहयोग करेंगे।

पुलिस प्रशासन ने यह भी बताया कि सोमवार को गिरिडीह शहरी क्षेत्र के अन्य चौक-चौराहों में भी इसी तरह का अभियान चलाकर दुकानदारों से सहयोग लिया जाएगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top