
सीसीटीवी से खुलेगा महुदा में अंडरपास फायरिंग का राज
ठेकेदार ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की
डीजे न्यूज, महुदा, धनबाद : दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल के महुुदा-तालगड़िया रेलखंड पर स्थित पोदुगोड़ा रेलवे फाटक के पास बन रहे अंडरपास में काम कर रहे मजदूरों पर मंगलवार रात अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना के बाद श्री तिरुपति बालाजी इंटरप्राइजेज के मालिक योगेंद्र शर्मा ने महुुदा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
ठेकेदार ने कहा- किसी से नहीं है दुश्मनी
पुलिस को दिए आवेदन में योगेंद्र शर्मा ने बताया कि उनका किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है। ठेकेदारी के काम में प्रतिस्पर्धा के चलते कभी-कभी विवाद हो जाते हैं, लेकिन इस तरह की फायरिंग चिंता का विषय है। उन्होंने पुलिस से मामले की गहराई से जांच कर अपराधियों को जल्द पकड़ने की मांग की है।
पुलिस ने खंगाला सीसीटीवी फुटेज
घटना की सूचना मिलने के बाद महुुदा पुलिस ने बुधवार को पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो के आवास पर जाकर सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। पुलिस ने घटना के समय की रिकॉर्डिंग अपने कब्जे में ले ली है। आशंका है कि सीसीटीवी फुटेज में कुछ अहम सुराग मिला है, जिसके आधार पर पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है।
घायल मजदूर खतरे से बाहर
इस घटना में दो मजदूर घायल हुए थे, जिनका इलाज जारी है। ठेकेदार योगेंद्र शर्मा ने बताया कि दोनों मजदूर खतरे से बाहर हैं और उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था की जा रही है।
पुलिस की जांच जारी
महुदा थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है। पुलिस जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी करेगी। फिलहाल फायरिंग के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।