Advertisements



सीपीएम नेत्री के स्वास्थ्य की ली जानकारी
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): सीपीएम के जिला सचिव विकास कुमार ठाकुर शनिवार को पलानी पहुंचे। उन्होंने पलानी निवासी पार्टी नेत्री उपाशी महताईन के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उपाशी अपने घर पर ही गिरकर जख्मी हुई थी। मौके पर रानी मिश्रा, सविता देवी, गौतम प्रसाद आदि थे।