









सीपीआईएम के वरिष्ठ नेता सुबल मलिक का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

डीजे न्यूज, बलियापुर,धनबाद
बलियापुर क्षेत्र के सीपीआईएम के वरिष्ठ नेता सुबल मलिक का रविवार को 62 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे लंबे समय से गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे। उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
उनके निधन की सूचना मिलते ही सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो निपानिया स्थित उनके आवास पर पहुंचे और शोक-संतप्त परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। विधायक श्री महतो ने स्व. मलिक को किसान-मजदूरों का सच्चा साथी बताते हुए कहा कि वे हमेशा किसानों और भट्ठा मजदूरों के हक-अधिकार के लिए संघर्षरत रहे।
नेताओं ने जताया शोक
स्व. सुबल मलिक के निधन पर पूर्व विधायक आनंद महतो, सीपीआईएम के वरिष्ठ नेता संतोष महतो, समीरन विद, अधिवक्ता निताई रवानी, काशीनाथ मंडल, सुनील महतो, पूर्व मुखिया संतोष रवानी, मुखिया गणेश महतो, प्रेम महतो समेत कई नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया।
नेताओं ने कहा कि स्वर्गीय सुबल मलिक के निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है। वे किसानों और मजदूरों की आवाज थे और हमेशा गरीबों के हक के लिए संघर्ष करते रहे।
शव यात्रा में उमड़ी भीड़
स्व. मलिक की अंतिम यात्रा में सीपीआईएम, भाकपा माले के अनेक नेता एवं कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि सहित सैकड़ों गणमान्य लोग शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि दी।













































