Advertisements



सीओ से मिला झामुमो का प्रतिनिधिमंडल
सरकारी जमीन को कब्जामुक्त करने की मांग करते हुए सौंपा ज्ञापन
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):झामुमो का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को सीओ मुरारी नायक से मिला। मोर्चा के बलियापुर प्रखंड सचिव निर्मल रजवार ने पलानी एवं आमटाल मौज में सरकारी जमीनों को कब्जामुक्त करने की मांग करते हुए सीओ को मांगपत्र सौंपा।
आमटाल एवं पलानी के करीब चार दर्जन से भी अधिक सरकारी खास प्लाटो का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि भू माफियाओं द्वारा गलत ढंग से कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा है।
प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ प्रभाष कुमार दास को भी ज्ञापन सौंप कर पूर्व में दिए गए सात सूत्री मांगों पर अविलंब कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में राजेंद्र हेंब्रम, रमेश महतो, विजय महतो, इजराइल अंसारी आदि थे।
