

























































सीओ ने कराई विवादित जमीन की मापी, हंगामा

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : बिरनी अंचल की सिमराढाब पंचायत अंतर्गत नवादा गांव में वर्षों से चले आ रहे जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार को स्थिति तनावपूर्ण हो गई। नवादा निवासी शक्ति राय, कोदन रविदास तथा लकरगढ़ा के सरफुद्दीन अंसारी और झांझ के कांशी कुशवाहा के बीच लकरगढ़ा स्थित विवादित जमीन का मामला वर्ष 2019 से सिविल न्यायालय में लंबित है। इस बीच अंचलाधिकारी संदीप मधेसिया वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर पुलिस बल के साथ शुक्रवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे विवादित जमीन की मापी कराने पहुंचे।
मापी के लिए जब झाड़ियों की सफाई के लिए जेसीबी चलाई गई, तो बरहमसिया के भूस्वामी शक्ति राय के पुत्र दिलीप राय, पांडु राय, तथा नवादा के कोदन रविदास के पुत्र ढोकला रविदास, मुंशी रविदास सहित उनके स्वजनों ने विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते मौके पर हो-हंगामा की स्थिति बन गई। विरोध कर रहे लोगों ने अंचलाधिकारी से कहा कि जब मामला वर्ष 2019 से सिविल कोर्ट में चल रहा है, तो क्या सीओ और एसडीओ सिविल कोर्ट से बड़े हैं। इस पर अंचलाधिकारी संदीप मधेसिया ने कहा कि वरीय पदाधिकारी के आदेश पर केवल मापी कराई जा रही है, किसी को जमीन नहीं दी जा रही है और न ही इस जमीन पर कोई कार्य होगा। मापी की रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को भेजी जाएगी और उनके आदेश के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि वरीय पदाधिकारी के आदेश का पालन करना उनकी जिम्मेदारी है।
अंचलाधिकारी संदीप मधेसिया ने पुनः स्पष्ट किया कि वरीय पदाधिकारी के आदेश का पालन किया गया है। यदि सिविल कोर्ट में मामला लंबित है तो संबंधित पक्ष मापी पर रोक लगवा सकता था। मापी के समय विरोध करना नियम के विरुद्ध है।



