Advertisements



सीओ ने की अतिक्रमित जमीन की जांच
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): बाघमारा सीओ गिरजानंद किस्कू शनिवार को खरखरी पहुंचे। उन्होंने खरखरी बड़ा छठ घाट तालाब की जमीन को अतिक्रमण कर भवन निर्माण किए जाने के मामले की जांच की। सीओ के वहां पहुंचते ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। सीओ ने बताया की तालाब की जमीन को अतिक्रमण कर भवन निर्माण किया जा रहा है। जमीन की मापी कराई गई है। तालाब की जमीन और अतिक्रमित भूमि की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मापी के दौरान अंचल कार्यालय के कर्मचारी व मधुबन पुलिस मौजूद थी।

