

सीमित संसाधनों एवं शिक्षकों की कमी के बावजूद विद्यालयों में दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
हुसैनाबाद में नव पदस्थापित बीईईओ परमेश्वर साव का शिक्षकों ने किया स्वागत
डीजे न्यूज, हुसैनाबाद (पलामू): अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, हुसैनाबाद इकाई के बैनर तले प्रखंड अध्यक्ष जुबैर अंसारी एवं सचिव निर्मल कुमार के नेतृत्व में नव पदस्थापित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीईईओ) परमेश्वर साव का बुके भेंट कर हार्दिक स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष जुबैर अंसारी ने कहा कि हुसैनाबाद प्रखंड क्षेत्रफल और जनसंख्या के मामले में अग्रणी है, और यहाँ विद्यालयों की संख्या भी काफी है। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों एवं शिक्षकों की कमी के बावजूद विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति, मेधाछात्रवृत्ति और नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में स्थानीय छात्रों का चयन बड़ी संख्या में हो रहा है, जिसमें शिक्षा विभाग की सकारात्मक भूमिका सराहनीय रही है।
सचिव निर्मल कुमार ने कहा कि “शिक्षक और पदाधिकारी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। दोनों के बीच तालमेल और तादात्म्य से ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कल्पना साकार हो सकती है।”
इस दौरान बीईईओ परमेश्वर साव ने कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र निर्माता हैं, और हर कठिन परिस्थिति में वे अपनी भूमिका बखूबी निभाते हैं। उन्होंने कहा कि “मैं सभी शिक्षकों को साथ लेकर चलने का प्रयास करूंगा, ताकि हुसैनाबाद प्रखंड में शिक्षा की गुणवत्ता को और ऊंचाई पर ले जाया जा सके। ”कार्यक्रम में निकासी व्ययन पदाधिकारी सुनील कुमार, एवं शिक्षक राजेश कुमार गुप्ता, गिरिवर राम, अवधेश पासवान, कामेश्वर पासवान, दिवाकर पटेल, योगेंद्र पासवान, प्रमोद पासवान, सुनील पासवान, धुरेंद्र पटेल, मनोज कुमार चौधरी, अनिल कुमार सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।
