सीमा बनीं अध्यक्ष सुजल मंत्री अभाविप की कतरास कॉलेज कमेटी का पुनर्गठन

Advertisements

सीमा बनीं अध्यक्ष सुजल मंत्री

अभाविप की कतरास कॉलेज कमेटी का पुनर्गठन

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की कतरास कॉलेज इकाई का पुनर्गठन किया गया।  कार्यक्रम में संगठनात्मक प्रक्रिया के तहत नई कॉलेज इकाई की घोषणा की गई।
पुनर्गठन के दौरान सीमा कुमारी को कॉलेज अध्यक्ष तथा सुजल केशरी को कॉलेज मंत्री का दायित्व सौंपा गया। उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं छात्र-छात्राओं ने नवदायित्वधारियों को शुभकामनाएं देते हुए संगठन को और अधिक सक्रिय व सशक्त बनाने का संकल्प लिया।
उपाध्यक्ष:– आलोक कुमार,ओमी ठाकुर, विपिन मोदी।

सह मंत्री:– सुजल केशरी, रूपम नियोगी, पूजा कुमारी, सोनू सिंह।

एसडीएफ संयोजक:– रानी चक्रवर्ती।
एसडीएफ सह संयोजक :–निसा कुमारी।

राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख:–सुमन कुमारी।

खेलो भारत प्रमुख :–अमित कुमार।

सोशल मीडिया प्रभारी–शुभम गुप्ता ।
सह प्रभारी –संदीप कुमार।

कार्यकारिणी सदस्य–टिया कुमारी, वन कुमार गुप्ता।

कार्यक्रम में मौजूद प्रादेशिक विश्वविद्यालय सह संयोजक शुभम हजारी ने कहा कि
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों को केवल अधिकारों के प्रति जागरूक नहीं करती, बल्कि उन्हें राष्ट्र, समाज और शिक्षा व्यवस्था के प्रति उत्तरदायी नागरिक बनाने का कार्य करती है। कॉलेज इकाई की नई टीम से अपेक्षा है कि वह छात्र हित, शैक्षणिक गुणवत्ता और राष्ट्रवादी विचारधारा को मजबूती से आगे बढ़ाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि अभाविप सदैव छात्र समस्याओं के समाधान, शैक्षणिक वातावरण की बेहतरी तथा सामाजिक सरोकारों के लिए संघर्ष करती रही है और आने वाले समय में कॉलेज इकाई इस परंपरा को और मजबूत करेगी।
कार्यक्रम का समापन संगठन गीत एवं भारत माता की जय के उद्घोष के साथ हुआ।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top