





सीएम से नवनियुक्त प्रभारी डीजीपी तदाशा मिश्रा ने की भेंट

डीजे न्यूज, रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज राज्य की नवनियुक्त प्रभारी पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक तदाशा मिश्रा ने मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की।
प्रभारी डीजीपी का पदभार ग्रहण करने के उपरांत यह मुख्यमंत्री से उनकी पहली औपचारिक भेंट थी। इस दौरान मुख्यमंत्री और नवनियुक्त डीजीपी के बीच राज्य की विधि-व्यवस्था एवं पुलिस प्रशासन से जुड़े विषयों पर सौहार्दपूर्ण चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने उन्हें नयी जिम्मेदारी की शुभकामनाएं दीं और राज्य में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए निर्देश दिए।
बताया गया कि तदाशा मिश्रा ने मुख्यमंत्री को राज्य पुलिस की प्राथमिकताओं, अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा एवं आधुनिक तकनीकी संसाधनों के उपयोग से पुलिसिंग को और प्रभावी बनाने की दिशा में योजनाओं की जानकारी दी।
