



सीएम से मिले विधायक राज, 38 सड़कों के निर्माण में देरी मामले से कराया अवगत

डीजे न्यूज, धनबाद: सड़कों के निर्माण में हो रही देरी के मामले को लेकर गुरुवार को विधायक राज सिन्हा ने सीएम हेमंत सोरेन से मिले। विधायक ने धनबाद नगर निगम के कुल 52 वार्डों में से 38 प्रमुख सड़कें भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की जांच लंबित रहने के कारण छह वर्षों से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़े रहने के मामले से सीएम को अवगत कराते हुए कहा कि इससे आमजन के आवागमन में भारी कठिनाइयाँ और दुर्घटना जैसी समस्याएँ लगातार बढ़ रही हैं।
उन्होंने बताया कि एसीबी धनबाद के पुलिस अधीक्षक द्वारा पत्रांक 844 दिनांक 21.11.2025 के माध्यम से पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, झारखंड रांची से P.E संख्या 01/2020 (दिनांक 07.08.2020) का अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है, जिसके अभाव में अब तक इन सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। उक्त पत्र की प्रति भी मुख्यमंत्री को सौंपी गई।
विधायक ने यह भी कहा कि वे स्वयं पूर्व में तत्कालीन पुलिस महानिदेशक, एसीबी झारखंड रांची को विषय की गंभीरता से अवगत करा चुके हैं, परंतु निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी न होने के कारण 38 सड़कों का निर्माण अटका हुआ है।
विधायक ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि जनता की परेशानी को देखते हुए एसीबी जांच से संबंधित प्रक्रिया को शीघ्र निष्पादित करते हुए धनबाद नगर निगम क्षेत्र की इन सभी 38 महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण कार्य को अविलंब शुरू कराए जाने की माँग की। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री को विस्तृत लिखित पत्र भी सौंपा।
