









सीएम ने धनबाद के छह समेत राज्य के 28945 शिक्षकों को टैब वितरित किए

डीजे न्यूज, रांची :
प्राथमिक शिक्षा के डिजिटलीकरण की दिशा में झारखंड सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। आज प्रोजेक्ट भवन सभागार, रांची में आयोजित टैब वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धनबाद जिले के 6 शिक्षकों समेत राज्य के 28945 प्राथमिक शिक्षकों को टैबलेट प्रदान किए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विद्यालय रिपोर्ट कार्ड और शिक्षकों के लिए 50 घंटे के अनिवार्य समेकित सतत क्षमता विकास कार्यक्रम का ऑनलाइन शुभारंभ भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने और डिजिटल तकनीक को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार लगातार ठोस प्रयास कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “झारखंड सरकार का यह कार्यक्रम प्राथमिक शिक्षा को आधुनिक और डिजिटल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और दूरगामी पहल है। इससे न केवल शिक्षकों की दक्षता बढ़ेगी, बल्कि छात्रों को भी बेहतर शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।”
कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, मुख्य सचिव अलका तिवारी, शिक्षा सचिव उमा शंकर सिंह सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की मुख्य बातें:
धनबाद जिले के 6 शिक्षकों सहित राज्य के 28945 शिक्षकों को टैबलेट वितरित।
विद्यालय रिपोर्ट कार्ड और 50 घंटे के सतत क्षमता विकास कार्यक्रम का ऑनलाइन शुभारंभ।
प्राथमिक शिक्षा के डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने की सरकार की महत्वाकांक्षी पहल।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा—”गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार की प्रतिबद्धता अटल।”
इस पहल से झारखंड में प्राथमिक शिक्षा को डिजिटल और आधुनिक बनाने में मदद मिलेगी, जिससे राज्य के छात्र वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हो सकेंगे।













































