सीएम ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्टफोन वितरित कर दिए डिजिटल सशक्तिकरण की सौगात 

Advertisements

सीएम ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्टफोन वितरित कर दिए डिजिटल सशक्तिकरण की सौगात 

डीजे न्यूज, रांची: झारखंड सरकार द्वारा महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं, महिला पर्यवेक्षिकाओं और हेल्पडेस्क कर्मियों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। झारखंड मंत्रालय में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इनके बीच स्मार्टफोन वितरित किए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि तकनीकी सशक्तिकरण से आंगनबाड़ी सेवाओं की निगरानी और क्रियान्वयन में पारदर्शिता आएगी। स्मार्टफोन के माध्यम से पोषण संबंधी योजनाओं, गर्भवती महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रभावी रूप से निगरानी रखी जा सकेगी।

कार्यक्रम में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के अधिकारी, आंगनबाड़ी सेविकाएं, महिला पर्यवेक्षिकाएं और हेल्पडेस्क कर्मी उपस्थित रहे। सरकार की इस पहल से झारखंड में महिला एवं बाल विकास योजनाओं को अधिक प्रभावी और डिजिटल रूप से सक्षम बनाने की उम्मीद है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top