

सीएम हेमन्त सोरेन संग पत्नी कल्पना सोरेन ने दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन को दी श्रद्धांजलि
डीजे न्यूज, घोड़ाबांधा (जमशेदपुर) :
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन अपनी धर्मपत्नी एवं विधायक कल्पना सोरेन के साथ शुक्रवार को घोड़ाबांधा पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रहे स्वर्गीय रामदास सोरेन के संस्कार भोज में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री ने स्व. रामदास सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की। उन्होंने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें इस दुख की घड़ी में धैर्य बनाए रखने का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने दिवंगत मंत्री की धर्मपत्नी सूरजमनी सोरेन, पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन समेत अन्य परिजनों से मिलकर उनका ढांढस बंधाया।
मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुजी (शिबू सोरेन) के निधन के कुछ ही दिनों बाद रामदास सोरेन जी का जाना राज्य की अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि आज राज्य के कोने-कोने से लोग यहां पहुंचकर अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा— “हमारी ओर से भी स्व. रामदास सोरेन जी को शत-शत नमन और विनम्र श्रद्धांजलि।”
