सीएम हेमंत से मिले विधायक राज सामाजिक विज्ञान विषय के सफल अभ्यर्थियों के मामले से अवगत कराया, सौंपा मांगपत्र

Advertisements

सीएम हेमंत से मिले विधायक राज

सामाजिक विज्ञान विषय के सफल अभ्यर्थियों के मामले से अवगत कराया, सौंपा मांगपत्र

डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद विधायक राज सिन्हा मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन से मिले। विधायक ने झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त परीक्षा 2023 के सामाजिक विज्ञान विषय के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के परीक्षा फल लंबित रहने के समाधान को लेकर सीएम को मांगपत्र सौंपा।
विधायक ने सीएम से कहा कि सामाजिक विज्ञान विषय के अभ्यर्थी थे, जो उत्तीर्ण हुए परंतु इन अभ्यर्थियों की परीक्षाफल इस शर्त के आधार पर लंबित रखा गया है कि, यह वाणिज्य संकाय के लेखा समूह विषय से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण किये है. जो नियमानुकूल नहीं है। विधायक ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस संदर्भ में अभ्यर्थियों ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए यह कहा है कि, लेखा/लेखा/ लेखा समूह ‘ए’ विषय से 3 वर्षीय स्नातक प्रतिष्ठा किया है ,जो नियमावली 2022 में वर्णित लेखाशास्त्र विषय के समान है। इन तथ्यों की पुष्टि विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग एवं रांची विश्वविद्यालय रांची द्वारा निर्गत सत्यापित प्रमाण पत्र अभिलेख से प्रमाणित है। विधायक ने इसकी प्रति लिखित पत्र में संलग्न की है। विधायक ने छात्रों व  अभ्यर्थियों के भविष्य को देखते हुए इस पर न्यायोचित कार्यवाही करने की मांग की है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top