


सीएचसी टुंडी में लगा स्वास्थ्य मेला, जांच व इलाज के लिए उमड़े ग्रामीण 

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
टुंडी प्रखंड के सीएचसी टुंडी में बुधवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन कोलहर मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष विजय मंडल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर श्रवण कुमार , झामुमो प्रखंड अध्यक्ष फूलचंद किस्कू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। स्वास्थ्य मेला में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे जहां सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद जांच, इंएनटी जांच, दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टी. बी . नियंत्रण, मलेरिया, अंधापन की रोकथाम, आ.ई.सी – परिवार कल्याण, आर.टी.आई. / एस. टी. आई. एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श समेत विभिन्न परामर्श के लिए अलग-अलग स्टोर लगाए गए थे। जहां लोगों के स्वास्थ्य जांच और परामर्श के अलावे दवा वितरित किए गए।
इस दौरान मुखिया विजय मंडल ने कहा कि इस स्वास्थ्य मेले का मुख्य उद्देश्य है कि समाज के प्रत्येक लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है. जबकि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्रवण ने बताया कि इस मेले में उपयोगी सेवाएं , परामर्श व नि:शुल्क दवा वितरण के स्टॉल लगाए गए थे। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूरनाडीह मुखिया बसंतनारायण तिवारी, झामुमो नेता राशिक अंसारी, मुखिया अजीमुद्दीन अंसारी,डॉक्टर रित्विक लोचन, डॉक्टर सोनू, डॉक्टर राजकपूर सोनी, डॉक्टर रागिनी प्रिया, डॉक्टर पूजा कुशवाहा, डॉक्टर विजय वर्मा, डॉक्टर शिवाजी यादव, बीपीएम सतीश कुमार सुमन, विजय पांडे, शशिशेखर सिंह, रियाज अंसारी, प्रभात मुखर्जी, एएनएम मीनू कोटाल, पुष्पलता कुमारी, सिंटू कुमारी व अन्य शामिल थे।



