



सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय से होता है पीएम श्री विद्यालयों की प्रगति का अनुश्रवण : अभिषेक झा

24 मानकों का समयबद्ध हो अनुपालन : डॉ. मीतू सिन्हा
पीएम श्री योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित
डीजे न्यूज, धनबाद : प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) योजना से आच्छादित धनबाद जिले के सभी 16 चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, पब्लिक प्रभारी प्रधानाध्यापक, तीन-तीन शिक्षक तथा सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी-सह-प्रखंड संसाधन केंद्र समन्वयक, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, टैग किए गए प्रखंड साधन सेवी एवं संकुल साधन सेवियों के लिए जिला स्तरीय एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट प्लस टू जिला स्कूल धनबाद में किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों, प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों एवं कर्मियों का स्वागत करते हुए अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आशीष कुमार ने पीएम श्री योजना की पृष्ठभूमि, उद्देश्य एवं अपेक्षित परिणामों पर प्रकाश डालते हुए विषय प्रवेश कराया।
सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक कुमार पांडे ने एफएलएन (मौलिक साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान) तथा समावेशी शिक्षा के प्रभावी क्रियान्वयन से संबंधित दिशा-निर्देश साझा किए। वहीं सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी शंभू दत्त मिश्रा ने विद्यालय के विकास एवं सुचारु संचालन में विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) की भूमिका को रेखांकित किया। सहायक कंप्यूटर प्रोग्रामर अशोक कुमार रवानी ने स्मार्ट क्लास की अवधारणा एवं तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी, जबकि लेखपाल कुणाल महाराज ने योजना के तहत वित्तीय प्रावधानों एवं वित्तीय प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी। प्रभाग प्रभारी डॉ. मीतू सिन्हा ने भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा निर्धारित 24 मानकों पर विस्तार से चर्चा करते हुए उनके समयबद्ध अनुपालन पर जोर दिया। साथ ही पीएम श्री योजना के अंतर्गत स्वीकृत 41 गतिविधियों पर क्रमवार चर्चा कर उनके प्रभावी क्रियान्वयन का मार्गदर्शन किया।

द्वितीय सत्र में खुला सत्र आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालयों ने अपनी वर्तमान स्थिति, उपलब्ध संसाधनों एवं चुनौतियों को साझा किया। इस सत्र में विवेकानंद सेवा आश्रम मध्य विद्यालय, टुंडी : उत्क्रमित उच्च विद्यालय, दुमदमी तथा उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय, बिराजपुर द्वारा प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का समापन करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी धनबाद अभिषेक झा ने कहा कि पीएम श्री योजना सरकार की अत्यंत महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य सरकारी विद्यालयों को आदर्श एवं नवाचारपूर्ण शिक्षण संस्थान के रूप में विकसित करना है। उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों के माध्यम से सरकारी शिक्षा व्यवस्था में सकारात्मक परिवर्तन की नई मिसाल कायम होगी। उन्होंने यह भी बताया कि पीएम श्री विद्यालयों की प्रगति का अनुश्रवण सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय से किया जाता है। कार्यशाला में जिला जेंडर समन्वयक अनिमा सिंह सहित सभी परियोजना कर्मियों की सक्रिय एवं सराहनीय उपस्थिति रही।



