Advertisements










सीआरपीएफ प्लाटून को मिला प्रथम पुरस्कार

डीजे न्यूज, धनबाद:
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में आयोजित मुख्य समारोह में सीआरपीएफ, सीआईएसफ, आरपीएसएफ, जैप 3, जिला सशस्त्र पुलिस बल (पुरुष), जिला सशस्त्र पुलिस बल (महिला), गृहरक्षक वाहिनी, ग्रामीण पुलिस, एनसीसी (पुरुष), एनसीसी (महिला), भारतीय स्काउट एंड गाइड के प्लाटून ने परेड में हिस्सा लिया।
इसमें सीआरपीएफ प्लाटून को प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं जिला सशस्त्र पुलिस बल (महिला) को द्वितीय तथा एनसीसी (महिला) को तृतीय पुरस्कार मिला।
वहीं सार्जेंट मेजर अवधेश कुमार मुख्य परेड कमांडर रहे। जबकि सार्जेंट चारु बेदिया द्वितीय परेड कमांडर रहे। बैंड पार्टी में किड्स गार्डन स्कूल के छात्र सम्मिलित रहे।













































